एसएसपी ने बोड़ाम, पटमदा और कमलपुर चेक नाकों का किया औचक निरीक्षण 

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार एसएसपी किशोर कौशल द्वारा एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग के साथ बोड़ाम, पटमदा और कमलपुर थाना अन्तर्गत अंतर्राज्यीय, सीमावर्ती चेक नाकों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी को रोकने, अवैध नकदी, मादक पदार्थ, तथा अवैध हथियार की जप्ती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। ताकि समय पर मदद ली जा सके।

Related posts