जमशेदपुर : 22 नवंबर 2023 को बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग साईं मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर में रहने वाले प्रमोद साव के घर में नगद समेत गहनों की चोरी की घटना घटी थी। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने थाने में की थी। वहीं लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में नामजद आरोपी बागबेड़ा लाल बिल्डिंग साईं मंदिर के पास रेलवे क्वार्टर में रहने वाले दीप शर्मा उर्फ दीप बच्चा को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को चोरी किया हुआ सोने का मंगलसूत्र भी बरामद कराया। साथ ही चोरी की घटना में शामिल अपने साथी का नाम भी बताया। जिसपर पुलिस टीम ने बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी शिव मंदिर के पास छापेमारी कर राहुल राजभर को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक जोड़ी सोने का कान का टॉप्स, कान की बाली, चांदी की कमरधनी और एक जोड़ी चांदी का पायल भी बरामद किया। दोनों आरोपी पर बागबेड़ा थाने में पूर्व में मामला भी दर्ज हुआ था। फिलहाल दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले का खुलासा शुक्रवार साकची थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी कौशल किशोर ने किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और एएसपी सुमित अग्रवाल भी मौजूद थे। टीम में थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल, एसआई अश्वनी कुमार राणा, मुमताज अंसारी, एएसआई अर्जुन प्रसाद सिंह, आरक्षी 1022 बालेश्वर प्रसाद यादव, 1698 तेजू राम और 1628 बैजनाथ प्रसाद यादव शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...