एसएसपी ने जुगसलाई थाना क्षेत्र में पैदल गस्त लगाकर अपराधियों को दी चेतावनी, बाटा चौक में लोगों ने किया सम्मानित 

जमशेदपुर : आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अपराधियों के अंदर खौफ पैदा कर आम लोगों के अंदर पुलिस के विश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ जुगसलाई थाना क्षेत्र में पैदल गस्त लगाया। इस दौरान स्थानीय वासियों ने बाटा चौक पर बेहतर कार्य के लिए पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया। बताते चलें कि अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसएसपी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी के पैदल पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है। साथ ही इसी क्रम में उन्होंने जुगसलाई थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग भी की। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुणायत, एएसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी, जुगसलाई थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी समेत जवान शामिल थे। उन्होंने वीर कुंवर सिंह चौक से पैदल गस्त की शुरुआत की। जिसके बाद पूरा बाजार होते हुए जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट तक पैदल गए।। इसी बीच बेहतर पुलिसिंग के लिए व्यापारियों ने उनका स्वागत भी किया। वहीं जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को पूरी तरह से समाप्त करने के साथ-साथ लोगों के अंदर अपराधियों का भय समाप्त करने, आम लोगों और पुलिस के बीच के दूरी को कम करने के उद्देश्य से उनके द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है। जिसमें खुद जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों से रूबरू भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। मगर आम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे भी पुलिस से हिचकिचाहट दूर करते हुए क्षेत्र की गतिविधियों को पुलिस के साथ साझा करें। वहीं अपने घरों प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं। किसी तरह की अपराधी गतिविधियों या फिर कोई गलत काम हो रहा है तो इसकी जानकारी त्वरित रूप से पुलिस को दें। ताकि पुलिस उस पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सके। पुलिस अपना कार्य कर रही है और आम लोगों को पुलिस का साथ देने की जरूरत है।

Related posts