गिरिडीह:- आज दिनांक 16.01.24 को प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी जमुआ का अनिश्चितकालीन धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी कल के प्रदर्शन में भी धरनार्थी पूरी मजबूती से धरना स्थल पर डटे रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आगे भी जब तक हमारी मांगों के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्यवाई नहीं होती है हमारा यह आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा साथ ही आगे यह आंदोलन और भी अधिक उग्र होगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
धरना स्थल पर प्रखण्ड अध्यक्ष महशर इमाम के अलावा विमल प्रसाद सिंह,जिला परिषद सदस्य सह 20 सूत्री सदस्य देवरी, रामनारायण दास, सीताराम पासवान मुख्य संगठक सेवा दल गिरिडीह, सच्चिदानंद सिंह जितेंद्र सिंह, उमा साहू, अशोक सिंह, इफ्तेखार आलम, ताहिर अंसारी, टुपलाल साव, समीर अंसारी, नारायण साव, सुभाष यादव, खालिक आलम, मोहन राम, मुजम्मिल सिद्दीकी, मुनसफ आलम, मानवाधिकार के प्रखंड अध्यक्ष, बेलाल उद्दीन, नेजाम उद्दीन, गजेंद्र यादव, बिनोद प्रसाद राय, संतोष दास, तौकीर आलम, संजय दास आदि उपस्थित रहे।