11 सूत्री मांगों को लेकर किया जाएगा धरना प्रदर्शन : पुरन राम साहू 

संजय सागर

बड़कागांव: झारखंड जन पुकार संघर्ष मोर्चा द्वारा 7 फरवरी को 11 सूत्री मांग को लेकर पतरातू प्रखंड कार्यालय के समक्ष 11:00 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा.उक्त बातें जन मोर्चा के संयोजक पुराण राम साहू ने देते हुए कहा कि 9 जनवरी को बैठक में लिया गया निर्णय के आलोक में यह धरना की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि 11 सूत्री मांग पत्र में पतरातू को अनुमंडल बनाने, भुरकुंडा को प्रखंड बनाकर ग्राम देवरिया बरगवां में प्रखंड कार्यालय बनाने. बरसों से इंडो असाही ग्लास फैक्ट्री बंद को चालू करने या बंद कारखाना से प्रभावित भूमि को किसानों के नाम वापस करने अथवा उक्त भूमि पर पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण महाविद्यालय खोलने, ग्राम बालकुदरा, रसदा, जयनगर के बरसों से दखली भूमि को जबरन बेदखल करने की योजना को निरस्त करते हुए पुनः किसानों को 2013 कानून के तहत मुआवजा भुगतान करने, पतरातू पश्चिम क्षेत्र के खैरा मांझी पक्की सड़क स्थित खाता नंबर 351, प्लॉट नंबर 1228 व 1175 को भूमि पर इंटर कॉलेज का निर्माण करने, पतरातू प्रखंड से प्रभावित औद्योगिक क्षेत्र के प्रबंधन कोष से 12 किलोमीटर अंदर के गांव का समुचित विकास करने, औद्योगिक क्षेत्र से अर्जित भूमि से प्रभावित विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार मुखी बनाने, प्रखंड के अंदर संगठित असंगठित निर्माण मजदूरी के अधिकार में हो रहे हनन समाप्त करने, पीटीपीएस कॉलेज में प्राचार्य के गुटबाजी से पठन-पाठन में छात्राओं को हो रही परेशानी से मुक्त करने, झारखंड सरकार किसानों के नाम ऑनलाइन जमाबंदी पंजी 2 से प्रभावित समस्याओं को पारदर्शी त्रुटि को पारदर्शी करते हुए अंचलाधिकारी के पोर्टल को भी पारदर्शी करने, जिला रामगढ़ के सर्वे का फाइनल नोटिफिकेशन कर किसानों को खतियान मुहैया कराने, जिला हजारीबाग से प्रभावित प्रखंड केरेडारी के ग्राम पंचायत पताल,रांची जिला बुढ़मू प्रखंड से प्रभावित बिंजा छापर, कांके अंचल के पिठोरिया से उतरी पहाड़ी क्षेत्र, ग्राम बेंती बगदा से सटे ग्राम को पतरातू प्रखंड में समावेश करने तथा हेंदेगीर में बंद कोलियरी को अभिलंब चालू करने आदि मांग एवं समस्या के समाधान के लिए मोर्चा कटिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि इस धरना प्रदर्शन की सूचना पूर्व में ही झारखंड के मुख्य सचिव, उपायुक्त रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पतरातू को की गई है.

Related posts