कतरास: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जोगता नागरिक समिति ने तेतुल मुड़ी कोलडंप में पानी की समस्या का समाधान को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। जोगता नागरिक समिति के अध्यछ अनुज कुमार सिन्हा ने कहा सिजुआ के नागरिकों को एक दशक से जल समस्या व्याप्त है। अब तो परिस्थिति ऐसी है कि लगभग 15 वर्षों से जलापूर्ति नगण्य हो चुकी है। कहा है कि हमलोगों को पानी नही मिलना कही ना कही विधायक भी दोषी है। जिसके लिए सीधे तौर पर बीसीसीएल एरिया 5 प्रबंधन से कई बार लिखित मांगपत्र देने के बाद भी पानी की समस्या का निदान नहीं होने के बाद हज़ारो ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे है। बता दें पानी को लेकर सिजुआ निवासी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बीसीसीएल एरिया 5 के कोलडम्प पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महाप्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ ही ट्रान्सपोर्टिंग को पूरी तरह ठप कर दिया गया।
बीसीसीएल एरिया 5 के महाप्रबंधक को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताते हुए अविलंब जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई है।इसपर एरिया पांच की महा प्रबंधन ने कहा एक महीने के अंदर जहां जहां पानी की समस्या है उसे पूरा कर दिया जायगा।