पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: नवयुक प्रगतिशील मोर्चा ने सोमवार को समाहरणालय के समीप अपने मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि राज्य में भ्रष्टाचार व्यापत हो चुका है कर्मचारी से लेकर वरीय अधिकारी तक लूट-खसोट में लगे हैं। गरीबों की मेहनत और खून- पसीनें की कमाई को लूटकर भ्रष्ट अधिकारी, भ्रष्ट मंत्री को भेजते हैं। परंतु गरीबों के समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। कहा कि हमारी मांगों में पाकुड़ जिले के सभी छः प्रखण्डों के सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध की जाय, पाकुड़ जिले भर के सभी सरकारी विद्यालयों को आधुनिक करण और गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था की जाय, प्रत्येक गांव में महिला समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाय, युवाओं को रोजगार और तकनीकी शिक्षा दी जाय ताकि वो आत्म निर्भर बन सके, सरकारी विभागों में आम जनताओं की असुविधा न हो उसकी व्यवस्था की जाय, सरकारी डाक्टरों के प्राईवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाई जाय, कर्मचारी खारिज-दाखिल के नाम पर लूट-खसोट बंद करे, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा प्रति यूनिट 500 ग्राम अनाज की कटौती बंद हो सहित अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर मोर्चा के केन्दीय अध्यक्ष- साकिर अहमद,प्रखंड अध्यक्ष पाकुड़-श्यामल कांत साहा , मुन्ना मुस्ताक,तालीम अंसारी, ओस्मान गनी,मुंशी किस्कु, फूलचंद मारिया, रब्बेकुल शेख,जाकिर सेख, सेबटु सेख, कय्यूम सेख, रज्जाक सेख, शिखर बसकी, सुखदेव साहा, रुन्दा बसकी, माणिक सेख आदि मौजूद थे।