– स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर आंदोलन लिया वापस
जमशेदपुर : बीते शुक्रवार की दोपहर बिस्टुपुर थाना अंतर्गत डाइगनल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बाधा उत्पन्न करने पर जमशेदपुर अक्षेस विभाग द्वारा व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटे जाने के विरोध में शनिवार को बिस्टुपुर स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शामिल होकर व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मामले में एक जांच कमिटी बनाई गई है। जिसके तहत जमशेदपुर अक्षेस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में होमगार्ड जवानों द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यापारियों की पिटाई करने की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अगर व्यापारियों पर मामला दर्ज किया जाता है तो वह हटा लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जेएनएसी के अधिकारियों को चेताया कि व्यापारी वर्ग कसाई नहीं, जो इस तरह से उनकी पिटाई की गई है। उन्होंने कहा कि पुनः किसी भी प्रकार से व्यापारियों को प्रताड़ित न किया जाए। वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि घटना से पूरा व्यापारी वर्ग आक्रोशित है। मगर मंत्री के आश्वासन पर उन्होंने अपने आंदोलन को वापस ले लिया है। मगर उन्होंने जिले के डीसी से भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी मांग भी की है।