उचित इलाज नहीं होने पर धरने में बैठा मरीज, पूर्व विधायक एवं मुखिया के पहल पर धरना हुआ समाप्त

 

बड़कागांव :बड़कागांव अस्पताल में अस्पताल में प्रेम नगर निवासी अभिमन्यु पासवान का उचित इलाज नहीं होने के कारण वह 2 घंटे तक धरने में बैठ गया. यह घटना 5 अगस्त के देर शाम की है.

धरना की सूचना पाकर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार , मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरी मुला खान, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, बड़कागांव अस्पताल पहुंचे. अभिमन्यु पासवान द्वारा बताया गया कि मेरा पैर में चोट लगा हुआ है. केवल ब्लू वाली दवा लगाकर पट्टी बांध दिया गया. दवा भी नहीं दिया गया .जब मैं उचित इलाज करने के लिए आग्रह किया एवं दवा की मांग किया तो नहीं मिला . इसीलिए मैं धरना में बैठ गया . इसी दौरान मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मजहर खान ने बताया कि मैं एक महीना पहले अपने बगल के पुत्र वधू को प्रसव कार्य के लिए अस्पताल लाया था. प्रसव को उचित व्यवस्था नहीं मिली थी. एवं अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी थी. जब मैं तेल के लिए पैसे देने के बात कही थी, तो कुछ घंटे के लिए लाइट जलाया गया था. फिर आधा घंटा बाद लाइट को बंद कर दिया गया था .यहां पर व्यवस्था की कमी है.पूर्व विधायक लोकनाथ महतो एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया मोहम्मद तकरी मुला खान, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने उपस्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर इलाज संबंधित जानकारी लिया चिकित्सकों को सलाह दिया गया कि अस्पताल में मरीज के लिए उचित व्यवस्था रखें. संबंधित दवाइयां एवं डॉक्टर 24 घंटा मौजूद रहना चाहिए . इस दौरान उपस्थित महिला चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यहां 24 घंटे इलाज होती है. मरीज के देखभाल करने के लिए उचित व्यवस्था हमेशा रहती है.

Related posts