ज्ञान निकेतन स्कूल के शिक्षक व छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

 

मेदिनीनगर: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में शनिवार को विमला पांडे मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के शिक्षक व छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया।महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश देना था कि हमारे समाज में लिंग आधारित हिंसा को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मौके पर उपस्थित छात्रों ने कहा की हम, छात्र होने के नाते जानते है महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। हम सभी छात्र महिलाओ के लिए एक सुरक्षित समाज की मांग करते हैं और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने और न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।इस प्रकार की घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान सिक्षको के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।मौके पर स्कूल के शिक्षक अनुराधा सिंह,रीता कुमारी,राजकुमार शर्मा ,सुप्रिया अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment