नगर परिषद कर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

 

गढवा: झारखंड जेनरल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन रांची के आह्वान पर आज दूसरे दिन गढ़वा नगर परिषद के कर्मी अच्छा सूत्री मांग के समर्थन में पुराने सामान वाले के समक्ष धरना पर बैठे रहे। पिछले दो दिनों से जारी हड़ताली गढ़वा नगर परिषद के संविदा पर कर्जत कमी तथा दैनिक मजदूरों के द्वारा धरना स्थल पर सरकार विरोधी नारेबाजी किया गया.धरना पर बैठे संविदा कर्मी मजदूर से जुड़े संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने उन लोगों के साथ धोखा दे रही है सरकार ने बार-बार वादा कर मुकर जाती है यूनियन नेताओं ने कहा कि दरअसल झारखंड की वर्तमान सरकार दलित आदिवासी विरोधी है यह सरकार आउटसोर्सिंग के जरिए मजदूरी कराकर सरकारी खजाना को लूटने का काम कर रही है धरना पर बैठे कर्मियों में राजेश राम (अध्यक्ष),अमित कुमार कुशवाहा(सचिव) अनिलकुमार रवि(संगठन मंत्री) राजकुमार (महामंत्री) विकास दुबे (कोषाध्यक्ष) अमल पुष्प (मीडिया प्रभारी) बर्जेश कुमार (सहायक मीडिया प्रभारी) विष्णु महेश आदि का नाम शामिल है।

Related posts

Leave a Comment