सही समय, सही मात्रा और पूर्ण गुणवत्ता के साथ मिले लोगों को अनाज – डीएसओ

डीलरों को अगले आदेश तक लाइसेंस रीन्यू अल करवाने की नहीं है आवश्यकता

गिरिडीह:- विभाग में व्याप्त समस्याओं का यथासंभव समाधान एवं कमियों को दूर करते हुए आपूर्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने के लिए प्रयत्नशील हैं। गरीबों को सही समय, सही मात्रा और पूर्ण गुणवत्ता के साथ अनाज मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। आगे इस दिशा में और भी अधिक सुधार का प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिडीह ग़ुलाम समदानी ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशानुसार जन-वितरकों के अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण की प्रकिया अगले आदेश तक निरस्त है अतः अनुज्ञप्ति के वैधता की समयावधि समाप्त होने के बाद भी फिल्हाल इसके नवीनीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है।

आगामी 1 जनवरी से जन वितरकों के द्वारा किए गए देश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह समाचार पत्रों एवं डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा ज्ञात हुआ है। यह उनका निजी विषय है। अपने अधिकारों के विषय में सभी स्वतंत्र हैं। उनके कुछ मांग वाजिब प्रतीत होते हैं। इस पर विचार करना सरकार का काम है। मुझे इस विषय में कुछ भी बोलने की आवश्यकता नहीं है।

Related posts