भ्रष्टाचार पर लगे अंकुश एवं भ्रष्टाचारियों पर हो एफआईआर- सचिदानंद
गिरिडीह:- बीज घोटाला, पशु शेड में अनियमितता एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज से जमुआ प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम के नेतृत्व में प्रखंड के कांग्रेसी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम ने कहा कि बीते दिनों भाजपा नेता की गाड़ी से किसानों के बीच वितरण हेतु मकई और चने का बीज बरामद हुआ लेकिन उनके विरुद्ध अब-तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका। निवर्तमान बीडीओ ने पशु शेड में जबरदस्त गड़बड़ी और अनियमितता बरतने का काम धड़ल्ले से किया लेकिन उनके विरुद्ध भी अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है जो कि काफी दुखद और एक गंभीर जांच का विषय है। कांग्रेस कमिटी के जिला महासचिव सचिदानंद सिंह ने कहा कि समूचे जमुआ प्रखंड में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं में जबरदस्त गड़बड़ी और घोटाले किए जा रहे हैं। आम जनता का काम बिना पैसों के हो नहीं पा रहा है। कहा कि इनका उच्च स्तर पर जांच किया जाना चाहिए और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे डालना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक प्रशासन एवं सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है और जब तक भ्रष्टाचारियों पर नकेल नहीं कसा जाता है तब तक हमारा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा।