रांची : रांची विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पस भवन छात्र संगठनों ने ताला जड़ दिया है. छात्र संगठनों ने पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम और रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाया है. छात्र संगठन के लोगों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने 27 दिसंबर को जो रिजल्ट जारी किया है, वो अधूरा है.
उन्होंने कुलपति अजित कुमार सिन्हा से रिजल्ट की कॉपी दिखाने की मांग की है. उनका कहना है कि आरयू ने परीक्षा का न तो आंसर की जारी की और ना ही कार्बन कॉपी दी. परीक्षा के दो दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया. बता दें कि विश्वविद्यालय में अभी छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में यहां कोई भी पदाधिकारी नहीं हैं.