मुकेश कुमार
भुरकुंडा। रामनवमी की पूर्व को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु बीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में
पुलिस-प्रशासन ने भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पतरातू एसडीपीओ बीरेंद्र राम आदि पुलिस-पदाधिकारियों ने सयाल, केके कोलियरी,पोड़ा जयप्रकाश नगर, सुंदरनगर
सयाल मोड, पटेलनगर, बिरसा चौक, मतकमा चौक, लक्ष्मी टाकीज रामनवमी मैदान, भुरकुंडा बाजार, थाना चौक आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रामनवमी पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखनें में क्षेत्रवासियों से पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। साथ ही रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारगी के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। कहा गया कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी के साथ डटी रहेगी। साथ ही पुलिस ड्रॉन कैमर से भी नजर रख रही है।
मौके पर पतरातु एसडीपीओ बीरेंद्र कुमार राम ने कहा की रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है।असमाजिक लोगो पर पुलिस पैनी नजर रख रही है।साथ ही ड्रॉन कैमरा से भी लगातार नजर रख रही है।फ्लैग मार्च में पतरातू एसडीपीओ बीरेंद्र राम, पतरातु इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना एसआई शिवा कच्छप, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बासल थाना के एसआई निमिर हेस और बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली सशस्त्र बल के साथ शामिल थी।