धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जन-मन योजना से प्रमिला सबर बनीं आत्मनिर्भरता की प्रतीक

सक्सेस स्टोरी

 

जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड अंतर्गत बांगुड़दा पंचायत माकुला ग्राम निवासी प्रमिला सबर ने स्वयंसहायता समूह से जुड़कर तथा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जन-मन योजना के प्रभावी पहल से सशक्त और आत्मनिर्भर बनकर उभरी हैं। वे वर्ष 2016 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं। प्रारंभ में निर्णय लेने में संकोच करने वाली प्रमिला सबर को समूह से जुड़ने के बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन तथा आवास योजना का लाभ मिला। अपने आवास के निर्माण के लिए उन्होंने समिति से ऋण भी प्राप्त किया। जिससे निर्माण कार्य को गति मिली एवं बड़े घर का निर्माण कर सकीं। समूह के माध्यम से मिले वित्तीय सहयोग से उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी की और अब वे नियमित रूप से ऋण चुका रही हैं। प्रमिला स्वयं भी स्थानीय स्तर पर मजदूरी एवं लघु कार्य कर रही हैं। अब वे छोटी आवश्यकताओं के लिए बाहरी स्रोतों पर निर्भर नहीं हैं। धरती आबा अभियान के तहत ग्राम सभा की सक्रियता, महिला नेतृत्व को बढ़ावा और सामाजिक सहभागिता को सशक्त करते हुए प्रमिला सबर ने गांव की अन्य महिलाओं को भी समूह से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में सराहनीय योगदान भी दिया है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि धरती आबा अभियान और पीएम जन-मन योजना के माध्यम से जनजातीय समुदायों की महिलाओं को यदि सही संसाधन, जानकारी और समर्थन दिया जाए तो वे समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने में सक्षम हैं।

Related posts

Leave a Comment