मईया बाबू हॉस्पिटल में डेढ़ वर्षीय बच्ची का सफल इलाज

मेदिनीनगर : शहर के पांकी रोड मईया बाबू हॉस्पिटल में फिर से एक डेढ़ वर्ष की बच्ची को डॉ अभिनव मिंज ने जीवनदान देने का काम किया है।जानकारी के अनुशार पांकी थाना क्षेत्र के तेतराइ गांव निवाशी अखिलेश भुइयां की डेढ़ वर्षीय पुत्री 5 जून की सुबह खेलने के क्रम में चाभी निगल गई थी।

चाभी निगलने के बाद उसे खाने पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।जिसके वजह से घर के लोग काफी परेशान व चिंतित थे।इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सको ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुवे उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।परिजन बच्ची को रांची जाने में सक्षम नहीं थे।इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर पांकी रोड स्थित मईया बाबू हॉस्पिटल में पहुंचे।

मईया बाबू हॉस्पिटल में कम खर्च में डॉ अभिनव मिंज के द्वारा एंडोस्कोपी कर बच्ची के गले में फसे चाभी को सफलता पूर्वक निकाला गया। सफलता पूर्वक बच्ची के गले से चाबी निकल जाने के बाद बच्ची के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधक को धन्यवाद दिया है।

Related posts