कदमा में टाटा स्टील कर्मी ने बीमारी से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बच्चों का ध्यान रखने की लिखी बात

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 किराए के मकान में देर रात्रि टाटा स्टील कमी 44 वर्षीय चंदन कुमार सिंह ने दुपट्टे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं मंगलवार की सुबह पत्नी ने पति को फंदे पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद पत्नी ने पड़ोसियों के साथ-साथ मामले की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। सूचना पाकर परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। साथ ही मामले की जानकारी संबंधित थाने को भी दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों में जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतक ने आत्महत्या करने की जिम्मेदारी खुद पर ली है। साथ ही पत्नी से बेटे साहिल सिंह और बेटी मिस्टी सिंह की देखभाल करने की बात भी लिखी है। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक चंदन कुमार सिंह टाटा स्टील में स्थाई कर्मचारी था और पूरे परिवार के साथ कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 में किराए के मकान में रह रहा था। जबकि उसका पुश्तैनी मकान सीतारामडेरा कल्याण नगर होम पाइप में है। वहीं कदमा भाटिया बस्ती में मृतक की बहन भी रहती है। पता चला है कि मृतक बीमारी के कारण बीते एक साल से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। जिसके कारण वह मानसिक तनाव में भी रहता था। संभवतः इसी कारण उसने आत्महत्या की है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक थाने में परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।

Related posts