जहरीला पदार्थ का सेवन कर महिला ने की आत्महत्या

 

मेदिनीनगर: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महरजा निवाशी जगदेव साहू की पत्नी मीना देवी उम्र 35 वर्ष बीती रात मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली। जहरीला पदार्थ का सेवन करने की वजह से उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए लेसलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद से परिजनों का अस्पताल में रोरो कर बुरा हाल था।वही घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह शहर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts