जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के पास स्थित गवर्नमेंट क्वार्टर में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे 45 वर्षीय शंभू मुखी नामक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की जानकारी पाकर परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना थाने को दी। जिसकी खबर पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं मामले में मृतक के बड़े भाई शिव कुमार मुखी ने बताया कि सुबह 9:30 बजे तक घूम फिर कर छोटा भाई शंभू घर पर आया। जिसके बाद वह कमरे में सोने चला गया। मगर कुछ देर बाद जब मां उसके कमरे में गई तो उसे गमछे के सहारे फंदे में लटका हुआ पाया। उनके चिल्लाने पर हम सभी मौके पर पहुंचे और उसे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शंभू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका इलाज 7-8 माह से परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में चल रहा था। 2 सालों पहले तक वह एमजीएम अस्पताल में काम भी करता था। मगर अचानक उसने काम भी छोड़ दिया। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगा था। उसका पत्नी के अलावा दो बेट और एक बेटी भी है और जो बड़े हो गए हैं। उसने आत्महत्या क्यों की है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...