आईएस की तैयारी कर रही महिला ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, परिवार में मातम, कुछ दिनों से कर रही थी अजिब वर्ताव 

 

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा स्थित ससुराल में 29 वर्षीय शर्मिला माझी ने रविवार की रात्रि कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद उसे इलाज के लिए देर रात्रि लगभग 12:30 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एंबुलेंस द्वारा एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में रात्रि 2:30 बजे उसकी मौत हो गई। मगर सोमवार को महिला के परिजनों के ना आने पर पोस्टमार्टम न हो सका। वहीं मंगलवार को महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। महिला की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। महिला को एक चार साल की बच्ची भी है। पति जुस्को में वेंडर के अंतर्गत पेस्ट कंट्रोल का काम करता है। मामले में पति अमन ने बताया कि पत्नी शर्मिला बीते दो सालों से आईएस की तैयारी कर रही है। एक बार वह इसमें असफल भी हो चुकी है। जिसके बाद से वह लगातार तैयारी कर रही थी। इधर कुछ दिनों से उसका वर्ताव कुछ अजीब सा हो गया था। साथ ही वह अजीब अजीब बातें भी करती थी। वहीं रविवार की संध्या भी उसने मुझसे खाना खाने की बात कही। मगर बाद में खाने की बात कहने पर वह कहने लगी कि अब उसके पास इतना समय नहीं है। यह बात सुनकर मुझे बहुत अजीब सा लगा। जिसके बाद मैं फुटबॉल मैच खेलने चला गया। वहीं देर रात्रि जब पत्नी ने उल्टी की तो परिजनों को उसके जहर खाने का पता चला। इसके बाद मुझे इसकी सूचना फोन पर मिली। तब तक परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गए थे। पीछे से मैं भी पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति ने कहा कि 10 साल पहले उसने शर्मिला से प्रेम विवाह किया था। उसने आत्महत्या क्यों की। यह उसे समझ नहीं आ रहा है। जबकि मामले में महिला के छोटे भाई राजेश माझी ने बताया कि सोमवार की सुबह ससुराल वालों ने उसे फोन कर बहन द्वारा जहर पीने की बात कही गई। जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा तो बहन को मृत पाया। उसने ऐसा क्यों किया, यह समझ नहीं आ रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts