टाटा स्टील यूआईएसएल के सुपरवाइजर ने कार्यालय में फंदे से लटककर की आत्महत्या

 

सुसाइड नोट में काम का अत्यधिक दबाव होना बताई वजह

 

जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के सुपरवाइजर 56 वर्षीय ओम प्रकाश साहू ने बुधवार की दोपहर गोलमुरी स्थित कार्यालय में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार वे कई दिनों से काम के कारण अत्यधिक दबाव में थे। बताया जा रहा है कि गोलमुरी गाढ़ाबासा लाइन नंबर 4 निवासी ओम प्रकाश साहू टाटा स्टील यूआईएसएल हेल्थ विभाग में वर्षों से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। उनका कार्यालय गोलमुरी एबीएम कॉलेज के पास है। बुधवार की दोपहर जब सभी कर्मचारी दोपहर के भोजन के लिए कार्यालय से निकले तभी उन्होंने अपने कक्ष में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं जब अन्य कर्मचारी लंच के बाद वापस पहुंचे तो उन्हें फंदे पर झूलते हुए पाया। जिसके बाद इसकी सूचना कंपनी के वरीय अधिकारियों के साथ साथ संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर टीएमएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने जांच के क्रम में उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उन्होंने काम के दबाव में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। वे 56 साल के थे और तीन साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। मगर ऐसे समय मे उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार मृतक ओम प्रकाश साहू काफी मिलनसार इंसान थे। वे हमेशा अपने साथियों के साथ हंसी मजाक करते रहते थे। वे अक्सर अपने साथी कर्मचारियों से कहते थे कि अब काम में मजा नहीं आता और ऊपर से अधिकारियों का दबाव बहुत ज्यादा है। इसलिए वे कंपनी से ईएसएस लेने की बात भी करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts