मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के दो नम्बर टाउन रामनगर मोहल्ला में सोमवार की शाम एक महिला जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।मृतक महिला की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो तेतरिया टोला निवासी सुकन सिंह की पुत्री कविता कुमारी के रूप में की गई है।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार,टिओपी 2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह,टाइगर मोबाइल के जवान राजेश चंद्रवंशी,मुकेश सिंह, सूर्यनाथ सिंह, सहायक पुलिस के जवान जयंत दुबे घटना स्थल पर पहुंच कर शव का इंक्वेस्ट कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।जानकारी के अनुशार मृतक कविता देवी गर्भवती थी।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।