मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव निवासी रफीक अंसारी की पुत्री रानी खातून उम्र 18 वर्ष सोमवार की शाम परिवारिक विवाद में घर में फांसी लगा ली।जिसमे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई। वही इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम रानी खातून को अपने घर में किसी बात को लेकर परिजनों से झगड़ा हो गया। इस बीच गुस्से में आकर वह एक कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी चैनपुर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।
पारिवारिक विवाद में 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
