पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: नगर थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस में तैनात हवलदार ने खुद को गोली मारी, जिसके वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक हवलदार की पहचान रघु मुर्मू, उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई। वे साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटकासा गांव के रहने वाले थे। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार स्पॉट पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेजा। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी। खबर मिलते ही रोते बिलखते हुए मृतक पत्नी अस्पताल पहुंची। बताया जाता है कि मृतक हवलदार और उनकी पत्नी 3 बच्चे के साथ पुलिस लाइन के क्वाटर में रहते थे। रविवार को अपराह्न करीब 2:50 बजे ड्यूटी के दौरान सर्विस इंसास राइफल से गर्दन के नीचे गोली मारी जो सर के ऊपर से निकला। इससे उसकी मौत हो गई।एसडीपीओ ने बताया कि मृत हवलदार ने स्वयं अपनी सर्विस आर्म्स से खुद गोली मार ली है। डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने के बाद बॉडी का पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है। घटना को लेकर हर बिंदु पर जांच की जा रही है । उनकी पत्नी के द्वारा बताया गया है कि वे दो-तीन दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच करेगी।