जमशेदपुर : नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) ने मंगलवार अपने दूसरे समर कैंप 2025 का सफलतापूर्वक समापन किया। यह समापन 10 दिनों के गहन प्रशिक्षण, सीख और आपसी सहयोग के बाद उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। वहीं 11 से 20 मई के बीच आयोजित इस कैंप में जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से 190 से अधिक युवा कैडेटों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि हेमंत गुप्ता, सीईओ हॉकी ऐस फाउंडेशन और प्रमुख खेल (अकादमियां) टाटा स्टील ने अपने प्रेरणादायक जीवन सफर को साझा करते हुए युवाओं को अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पण और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी। एक अनुभवी पर्वतारोही के रूप में उन्होंने 2017 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की थी। समर कैंप का उद्देश्य सिर्फ फील्ड हॉकी की बुनियादी तकनीकों को सुधारना नहीं था। बल्कि शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य, टीम भावना और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। नियमित मूल्यांकन, व्यावहारिक सत्रों और प्रेरक गतिविधियों के ज़रिए इस कैंप ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और खेल भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। समारोह को संबोधित करते हुए एनटीएचए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुरमीत सिंह राव ने सभी कैडेटों की मेहनत और प्रगति पर प्रशंसा व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कैंप केवल हॉकी तक सीमित नहीं था। बल्कि यह व्यक्तिगत विकास और एक स्वस्थ, सक्रिय जीवनशैली की नींव रखने का एक प्रयास था। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और अनुशासन के लिए चयनित कैडेटों को सम्मानित किया गया।
कैंप के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों में शामिल थे :-
अन्वि कुमार – चिन्मया विद्यालय
रबीना माझी – करीम सिटी कॉलेज
पौलस हस्सा और अनुज होरो – ज्ञानदीप स्कूल
सारो मार्डी, सोनाली सोरेन, शिव हेम्ब्रम, आदिल पात्रो – मस्ती की पाठशाला
आशीष कुमार – रामकृष्ण मिशन स्कूल
नवजोत सिंह – हिल टॉप स्कूल
पार्वती देवगन – एस.के. हाई स्कूल
इशप्रीत कौर – मॉडर्न इंग्लिश स्कूल
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र हेमंत गुप्ता और एनटीएचए के कोचिंग स्टाफ द्वारा प्रदान किए गए।
आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए एनटीएचए ने घोषणा की कि 26 मई से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रशिक्षण सत्र जारी रहेंगे और जो दोपहर 3:30 से 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पंजीकरण फॉर्म शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिसमें कैडेटों, कोचों, सहायक स्टाफ, स्वयंसेवकों और अभिभावकों की मेहनत और समर्थन की सराहना की गई। इसके बाद एक समूह फोटो लिया गया। जिसने इस आयोजन में एकता, उत्साह और सफलताओं की जीवंत भावना को खूबसूरती से कैद किया।