स्कूल प्रथम टॉपर लक्की गुप्ता, एवं द्वितीय टॉपर राज आंशिक,
बड़कागाँव: प्रखण्ड के स्वामी विवेकानंद स्कूल बादम में निर्देशक मटुकधारी कुमार कि अध्यक्षता में सत्र-2024 की वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमे परीक्षा में शामिल हुए सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर उत्तीर्ण हुए।कक्षा 1 से लेकर आठ तक रिजल्ट में बेहतर रहा । जिसमे प्रथम स्कूल टॉपर लक्की गुप्ता, द्वितीय टॉपर राज आंशिक, तृतीय टॉपर अनिश कुमार रहे। साथ ही साथ आकाश कुमार, जतिन गुप्ता, कुणाल कुमार, कृष कुमार, आकाशदीप कुमार, अन्याया कुमारी, माही कुमारी, सिल्की कुमारी, दिवाकर कुमार,माही कुमारी, अरबिंद कुमार, नितीश कुमार अच्छे अंक लाए। मौके पर स्कूल निर्देशक मटुकधारी कुमार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों देश का भविष्य होते हैं, शिक्षा हम सभी के लिए बहुत जरूरी हैं, बिना शिक्षा को हम सभी का जीवन अधूरा हैं। स्कूल में शिक्षा की गुणवता एवं स्वच्छता अनुशासन एवं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। मौके पर अनिल कुमार, संतोषी कुमारी, मेघा कुमारी, शोभा कुमारी, रिया कुमारी सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।