जमशेदपुर : युगांतर भारती, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और जनसुविधा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नदी पूजन कर स्वर्णरेखा महोत्सव मनाया गया। मौके पर विशेष तौर पर पर्यावरणविद् और विधायक सरयू राय शामिल हुए। सोनारी मरीन ड्राइव स्थित दोमुहानी नदी तट पर जनसुविधा ट्रस्ट के सहयोग से मुकुल मिश्रा की देख-रेख में जबकि भुइयांडीह स्थित पांडेय घाट पर मनोज सिंह उज्जैन और बारीडीह स्थित भोजपुर घाट पर विजय नारायण सिंह की देख-रेख में नदी पूजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रस्ट के सदस्यों और पर्यावरण प्रेमियों ने पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सभी ने नदी तट पर पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर आरती के साथ पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया। वहीं विधायक सरयू राय ने बताया कि यह स्वर्णरेखा महोत्सव का 19 वां वर्षगांठ है। विगत 18 वर्षों से युगांतर भारती और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नदी पूजन कर स्वर्णरेखा महोत्सव मनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी की सफाई के लिए ट्रस्ट की ओर से निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। इस दिशा में कई कार्य भी हुए हैं। परंतु अब भी लोगों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नदी को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ आम जनता में जागरूकता लाने के लिए हम लोग यह महोत्सव मनाते हैं। मौके पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, सुबोध श्रीवास्तव, ललन द्विवेदी, अजय सिन्हा, सुर रंजन राय, बृज किशोर पंडित, काजल चौधरी, सर्वेश अधिकारी, श्याम रंजन मंडल, लक्ष्मी-नारायण तिवारी, सियाराम ओझा, संजीव आचार्य, कुलविंदर सिंह पन्नु, एसपी सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, मंजू सिंह, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, नीरू सिंह, चुन्नू भुमिज, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद यादव, बंदना नामता, किरण सिंह, प्रवीण सिंह, विजय सिंह, पुतुल सिंह, उत्तम कुमार, विजय सिंह, महेन्द्र यादव, नरेश बागती, रंजन कुमार, राकेश सिंह, अमन मिश्रा, बाबू, शंकर राय, कैलाश कुमार, सोनू पुष्टि, विशाल सिंह, उत्तम कुमार, सौरभ प्रसाद, विकास गुप्ता, रौशन लाल नंदिता गागराई, गोल्डन पाण्डेय, सिम्मी कच्छप, राजन राजपूत, सीता सिंह, गीता कुंडू, लक्ष्मी सरकार, देव कुमार, अनंत ठाकुर, अतुल सिंह, लालू सिंह, लाली दीक्षित, रूपेश राय, प्रमोद कुमार, निर्भय सिंह, अनिल कुमार, भगत, अंजना भट्टाचार्य, आशा देवी, सुजय कुमार, मनोज साहू, नीरज साहू समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...