धनबाद: दिनांक 03.05.24 को लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से गणेशपुर स्थित बांसजोड़ा में श्री श्री 108 रूद्रचंडी महायज्ञ के कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरण किया गया। शरबत वितरण के लिए क्लब की ओर से काउंटर मनाया गया था, जिसमे 1600 श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरण किया गया।मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन मदन मोहन, क्लब सचिव लायन गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी, पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष कुमार,लायन डॉ ए के मिश्रा, लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, लायन विक्की रवानी आदि उपस्थित थे।
लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल ने श्री श्री 108 रुद्रचंडी महायज्ञ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरण किया गया
