रांची : रांची की ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पिछले पांच दिनों में मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक, रतन पीपी चौक, कर्बला चौक और सर्जना चौक सहित अन्य स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 1213 चालान काटा गया। इसमें रॉन्ग पार्किंग का 1052, सिग्नल उल्लंघन का 50 और नो एंट्री में गाड़ी परिचालन करने पर 111चालान काटा गया है। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि लगातार डीएसपी के…
Read More