गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव में जमीनी विवाद में एक ही घर के रजवार दलित परिवार के गर्भवती महिला , नाबालिक बच्ची एवं महिलाओं सहित नौ लोगों को लाठी डेल्टा से जमकर पिटाई की गई। तथा रह रहे झोपड़ी में आग लगाकर जला दी गई तथा ट्रैक्टर से उक्त जमीन को जुताई भी कर दी गई।जिसे बरडीहा थाना में पिड़िता सभय रजवार की पत्नी शांति देवी 23 वर्ष के द्वारा लिखित आवेदन देकर 8 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है. जिनपर प्राथमिक दर्ज…
Read More