मेदिनीनगर : चैनपुर पूर्व जिला परिषद शैलेंद्र कुमार शैलू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चैनपुर सीओ को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि चैनपुर टेंपो स्टैंड स्थित आहार तालाब का धडेले से अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके पूर्व भी आहार का पाइन बंद कर दिया गया है। यह आहार चैनपुर का जीवन रेखा है।यहां पर निवास करने वाले लोगों को यह नाहर पानी की सुविधा उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि यदि इस नाहर का अतिक्रमण हो जाता है तो यहां के लोगों को पीने के पानी के…
Read More