रामराज्य की स्थापना के लिए हमें हनुमानजी जैसी भक्ति और वीरता की आवश्यकता ! श्री. शंभू गवारे, पूर्व – पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक, हिंदू जनजागृति समिति कतरास : इस कार्यक्रम की शुरूआत शंखनाद से की गई। इसके बाद सामूहिक प्रार्थना, ‘गदापूजन’ अनुष्ठान, श्री हनुमान की आरती, श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ‘श्री हनुमते नमः’ का सामूहिक जप किया गया। ‘धर्मसंस्थापना के लिए हनुमानजी के गुणों को कैसे आत्मसात किया जाए’, इस पर भी मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में ‘रामराज्य की स्थापना के लिए प्रार्थना करके…
Read More