जन्मोत्सव: हनुमान जी को क्यों कहा जाता दुनिया का सबसे सफल डिप्लोमेट

सुनील बर्मन धनबाद: पौराणिक ग्रंथों में हनुमान जी के गुणों में बारे में विस्तार से बताया गया है. हनुमान जी प्रेम, करुणा, भक्ति, शक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं. जनमानस में धारणा प्रबल है कि हनुमान जी पूजा से जीवन की सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. अंजना और केसरी के पुत्र हनुमान को पवनपुत्र भी कहा जाता है. ये वायुदेव के रक्षक और सूर्य नारायण के शिष्य हैं. सूर्य देव से ही इन्हें वेदकोश, धनुर्वेद, गंधर्व विद्या, नीति, न्याय, प्रबंध और राजनीति की शिक्षा मिली.चैत्र पूर्णिमा के दिन मंगलवार,…

Read More