इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए चयनित मेदिनीनगर : मथुरा में आयोजित 18 वाँ नेशनल मार्शल-आर्टस चैम्पियनशिप के कराटे इवेंट में संत मरियम विधालय के बाल कराटेकारो ने अपने वेट कटेगरी में फुर्ती व मजबुती के साथ फाईट करते हुए दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल की जीत अपने नाम किया। ओम प्रकाश यादव और सुन्दरम् सिंह को गोल्ड मेडल एंव प्रिस कुमार चंद्रवंशी को सिल्वर मेडल मिला। यह प्रतियोगिता निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन महासंघ के तत्वावधान में 20-21 जुलाई को मथुरा स्थित गोवर्धन चौक के समीप अंगोरी फार्म हाउस में आयोजन…
Read More