मेदिनीनगर : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के छठ घाट रोड नई मोहल्ला में विवाहिता पिंकी देवी (23) का शव संदेहास्पद हालत में कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला है। इस संबंध में मृतिका पिंकी के पिता ब्रह्मदेव दुबे ने अपने दामाद, समधी, समधन व दामाद के भाई पर हत्या कर आत्म हत्या का रूप देने की लिखित शिकायत थाना में की है। जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद जिला के अंबा थाना क्षेत्र के नरहम निवासी वर्तमान में छतरपुर के लक्ष्मीनगर निवासी भोला पाठक का बेटा सुमंत…
Read More