कौमी एकता देश की जरूरत: युगल किशोर मेदिनीनगर : अदबी संसार ने 35 वीं तरही मनकब्तिया मुशायरा में एक शाम रहबर पलामुवी के नाम पहाड़ी स्थित अनवर अहमद के आवास पर आयोजित कराया। अध्यक्षता रहबर पालमुवी जबकि संचालन हाजी शमीम रज़वी ने किया। अतिथियों का स्वागत अदबी संसार के संस्थापक एम.जे. अज़हर ने किया। मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जनरल अध्यक्ष जीशान ख़ा, विशिष्ट अतिथि क्रमशः महावीर युवक दल के पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुस्तफा कमाल, जिला प्रशासन से इंद्रदेव…
Read More