झारखंड की दो कोयला खानों को एक साल में चालू करने की योजना

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी ने झारखंड की दो कोयला खानों को एक साल में चालू करने की योजना बनायी है। कोयला मंत्रालय ने  कंपनी को झारखंड के हजारीबाग जिले में रोहने और तोकिसुद उत्तर कोयला ब्लॉक आवंटित किए थे।  कंपनी पहले इन खानों का विकास करेगी। इन खानों से एक साल में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की योजना है।  एनएमडीसी दोनों खानों के लिए साझा बुनियादी ढांचा तैयार कर सकती है क्योंकि इनके बीच की दूरी सिर्फ दस किलोमीटर है। रोहने कोयला ब्लॉक में खनन योग्य…

Read More