पाकुड़। शुक्रवार को जिले के 9 थाना में नए थाना प्रभारी का पदस्थापन हुआ।एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पदस्थापन हुआ ।आदेश मिलते ही सभी थानेदार अपने अपने थाने में योगदान किया।थाना में योगदान करते ही बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य लोग नए थानेदारों को बधाइयां दे रहे हैं। किसको कौन थाना मिला। मुफस्सिल थाना में संजीव कुमार झा को थानेदार के रूप में पदस्थापित किया गया।वहीं नवीन कुमार को हिरणपुर, सनी सुप्रभात को महेशपुर, अमित कुमार सिंह को पाकुड़िया, रंजन कुमार…
Read More