पलामू : पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी प्रमंडल क्षेत्र में पिछले छह दिनों से बाघ की मौजूदगी है। रिजर्व प्रशासन की पड़ताल में बाघ के बाल, मल, पदचिह्न आदि मिले हैं। सभी के सैंपल ले लिए गए हैं। इस बीच बाघ द्वारा दो पालतू पशुओं का शिकार करने का भी मामला सामने आया है। दो ट्रेकर द्वारा बाघ को देखने का भी दावा किया गया है। हालांकि इस क्षेत्र में लगे 15 ट्रेपिंग कैमरों में बाघ की तस्वीर अब तक कैद नहीं हो पाई है। गत 20 अक्टूबर को पीटीआर…
Read More