मेदिनीनगर : विश्रामपुर नगर परिषद का यह क्षेत्र प्राकृतिक रुप से काफी मनोरम व पहाड़ियों से घिरा है। जहां कल तक आसपास के लोग शाम को भ्रमण को परिवार के साथ निकलते थे। जहां प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाते थे। लेकिन इन दिनों शाम ढलते हीं आने-जाने में भी डर लगने लगता है, कारण सामान्य लोग कम नशे में धुत्त असामाजिक तत्व ज्यादा नजर आते हैं। अधिकांशत: ऎसा नजारा हर रोज देखने को मिलता है। स्थानीय युवा जो शराब को एक फैशन मानते हुए पीकर अपने को गर्वान्वित महसूस करते…
Read More