जमशेदपुर : बीते 19 अप्रैल को सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड स्वर्णरेखा नदी जाने वाले रास्ते के पास छायानगर होम पाइप निवासी करण भुइंया को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने घायल के बयान पर थाने में मामला भी दर्ज किया था। वहीं अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें सीतारामडेरा होम पाइप भुइंयाडीह बर्निंग घाट साहिल भुइंया उर्फ संदीप भुइंया और होम पाइप छायानगर का रहने वाला सुखराम मुंडा उर्फ छोटा मुंडा शामिल…
Read More