मेदिनीनगर। नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इटको के हनुमान मंदिर समीप गत रात्रि में अचानक आग लगने से दो खपरैल घर रामनंदन प्रजापति पिता स्वर्गीय गुलाबी प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति पिता स्वर्गीय लखराज प्रजापति का जलकर खाक हो गया तथा घर में रखें चावल दाल गेहूं प्याज खाद्य सामग्री सहित कपड़ा कागजात बासन बर्तन भी जल गए। ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि में ही कुंआ चापाकल मोटर सहित अन्य जगहों से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना रात्रि में नावां बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को…
Read More