मेदिनीनगर : तरहसी प्रखंड के राजकृत प्लस टू उच्च विद्यालय तरहसी के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक एवं इंटर के वार्षिक परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है बता दें कि विद्यालय में आईसेट एवं रिटेल व्यवसायिक विषय चलाया जाता है रिटेल विषय में 41 एवं आईटी विषय में कुल 52 छात्रों माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए.
जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एक रिटेल में रंजन कुमार 91% तथा आईटी में शिवम राज प्रखंड टॉपर प्रवीण यादव एवं प्रकाश सिंह बादल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा इसी प्रकार इंटरमीडिएट में रिटेन विषय में 38 तथा आईटी बिषय मे 49 छात्र छात्राओं ने इस विषय के साथ परीक्षा दी थी और सभी ने अच्छे अंक प्राप्त किए रिटेल विषय में सर्वाधिक अंक शीतल कुमारी का रहा इसने कला संकाय में विद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि आईटी विषय में रिमा कुमारी 93% का प्रदर्शन अच्छा रहा विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर मनीष कुमार व्यावसायिक प्रशिक्षक निशार अहमद रिटेल एंव मणिकांत आईटी तथा व्यावहारिक समन्वक धीरज कुमार उपाध्याय ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के प्रति छात्राओं का रुझान बढ़ा है इन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।