टास्क फोर्स सह बचाव दल के सदस्य के साथ किया अहम बैठक

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कक्ष में अपर समाहर्ता पदाधिकारी मंजू रानी स्वांशी की अध्यक्षता में बाल एवम् किशोर (प्रतिषेध एवं विनियम) 1986 अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स सह बचाव दल के सदस्य के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में बाल मजदूरी से बच्चों को कैसे मुक्त किया जाय। मुक्त करने के पश्चात बाल मजदूरी कराने वाले पर करवाई करने समेत बच्चों को उनके हित में क्या सुविधा मुहैया कराई जाती है विशेष रूप से अहम मुद्दे पर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता पदाधिकारी मंजू रानी स्वांशी, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह, सीडब्ल्यूसी के सदस्य ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के पीएलवी कमला राय गांगुली, समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, पिंकी मंडल, याकुब अली, चन्द्र शेखर घोष, नीरज कुमार राउत सहित, श्रम विभाग के विकास गुप्ता, बाप्पा मंडल समेत अन्य मौजूद रहे।

Related posts