जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी की टीम ने एक बार फिर से जीत हासिल की है। इस दौरान एक को छोड़कर सभी पदों पर उनके समर्थकों ने ही बाजी मारी है। वहीं खुद टुन्नू चौधरी भी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि शैलेश सिंह डिप्टी प्रेसिडेंट और सतीश सिंह महामंत्री चुने गए हैं। वहीं पिछली कमिटी में कोषाध्यक्ष के पद पर रहे हरि शंकर सिंह को छोड़ पुरानी कमेटी के सभी सदस्यों ने वापसी की है। वहीं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय सहकर्मियों के साथ साथ मजदूरों को दिया है। मौके पर उन्होंने कहा कि पुनः तीन साल मजदूर और कंपनी के बीच सामंजस्य बिठाकर काम करना है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम शुरू से ही इसी नीति पर काम कर रही है और यही वजह है कि मजदूरों ने हमारी टीम पर दोबारा भरोसा जताया है। आगे उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है और जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना पड़ेगा। उन्होंने आपसी तालमेल से कंपनी को बुलंदियों पर ले जाने की बात भी कही। वहीं टीम की जीत की खुशी में सभी ने यूनियन परिसर में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई भी दी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...