जमशेदपुर शहर टाटा स्टील के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है – एन चंद्रशेखरन

 चेयरमैन द्वारा बटन दबाते ही इंद्रलोक सा दिखने लगा नजारा

जमशेदपुर : 185 वें संस्थापक दिवस के अवसर पर शनिवार की संध्या टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर जुबिली पार्क समेत पूरे शहर की आकर्षक विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया। इस दौरान चेयरमैन के साथ साथ टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, पत्नी रूचि नरेन्द्रन, वीपी (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा समेत अन्य ने जेएन टाटा की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। वहीं सीमित संख्या के बीच इस समारोह में चेयरमैन द्वारा लाइटिंग के उदघाटन के साथ ही पार्क समेत पूरा शहर रंग बिरंगी रोशनी से चकाचौंध हो गया। इस अवसर पर चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि जमशेदपुर शहर टाटा स्टील कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी को मिलकर इसे आगे बढ़ाना है। साथ ही उन्होंने कंपनी के अधिकारियों, कर्मियों और शहर वासियों को संस्थापक दिवस की बधाई भी दी।पार्क में नृत्य करते और झूमते फव्वारे, पेड़ों पर लकटते कृत्रिम जुगनू और लेजर लाइट की रौशनी इंद्रलोक जैसा प्रतीत हो रहा था। बताते चलें कि 5 मार्च तक चलने वाली इस सजावट के कारण ही जुबिली पार्क को बंद किया गया था। जिसे 3 मार्च रविवार से लोगों द्वारा आनंद लेने के लिए खोल दिया जाएगा। इस साल कंपनी ने शहर के महत्वपूर्ण धरोहरों के साथ-साथ चौक- चौराहों को सजाया है। ताकि शहरवासी विद्युत सज्जा का आनंद ले सके।

Related posts