जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गुरुवार प्रशिक्षुओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष व महामंत्री से मुलाकात की। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कर्मियों ने स्वयं के नियोजन की मांग को लेकर अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह को संयुक्त रूप से ज्ञापन भी सौंपा। वहीं प्रतिनिधिमंडल में टाटा मोटर्स टीएमएसटी एवं अप्रेंटिस ट्रेनिंग कंप्लीट कर चुके कर्मी भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी में वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य ज्यादा है। ऐसे में पूर्व की भांति हम सभी को नियोजन का अवसर दिया जाय। ताकि बेरोजगारी दूर हो सके।
प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यूनियन आप सबों के प्रति पूरी सहानुभूति रखता है। साथ ही आपकी भावनाओं से प्रबंधन को जल्द अवगत भी कराया जाएगा। इसी तरह महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सब हमारे कर्मचारी साथियों के बच्चें हैं और आपकी मनोदशा को हम समझ सकते हैं। हम अपने तरफ से पूरा प्रयास करेंगे कि आपकी बातों को प्रबंधन मान लें।