सिजुआ: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टाटा सिजुआ कोलियरी परिसर में शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। टाटा अधिकारी, राकोमयू के पदाधिकारी, टाटा कर्मी तथा ठेका कर्मियों ने 25 मई को मतदान करने तथा दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। सिजुआ कोलियरी के हेड संजीव ठाकुर, प्रोडक्शन हेड संजय सिंह, हेड सेफ्टी दीपक चंद्रमुखी, सीनियर मैनेजर मानव संसाधन अनमोल श्रीवास्तव, यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
कोलियरी परिषर में टाटा अधिकारी व कर्मियों ने ली मतदान करने की शपथ
