जमशेदपुर : टाटा स्टील खेल विभाग ने गुरुवार की सुबह गांधी घाट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग सत्र का आयोजन किया। इस दौरान लगभग 50 वरिष्ठ नागरिक सदस्यों ने इसमें भाग लिया। यह कार्यक्रम सीनियर सिटीजन फन एंड फिटनेस लीग श्रृंखला का हिस्सा था। वहीं जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के योग प्रशिक्षक अरविंद प्रसाद ने इस सत्र का नेतृत्व किया। जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर के पूर्व डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर और टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी उपस्थित रहे। साथ ही खेल विभाग के कर्मचारी नीलम कुमारी, दिनेश रक्षित, हसन इमाम, अजीत सिंह, एल नागेश्वर राव, टी वासुदेव समेत अन्य भी मौजूद थे। वहीं नानक सिंह और रेनू देवी को पुरुष और महिला श्रेणी में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी दिया गया। इसी तरह 75 वर्षीय नवल किशोर ठाकुर और जॉय श्री चक्रवर्ती को भी सम्मानित किया गया। बताते चलें कि टाटा स्टील ने इससे पहले अक्टूबर माह में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैडमिंटन लीग का आयोजन किया था।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...